TMC Protest outside Home Minister’s office: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले कोलकाता में I-PAC के ऑफिस पर ईडी की रेड के बाद देश की सियासत गरमा गयी है। इसके खिलाफ टीएमसी सांसदों ने दिल्ली स्थित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच, सुरक्षाकर्मियों ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को हिरासत में ले लिया।
पढ़ें :- TMC सांसदों को जबरन हटाने पर ममता बनर्जी हुईं आगबबूला, बोलीं- चुने हुए प्रतिनिधियों को सड़कों पर घसीटना कानून लागू करना नहीं
केंद्रीय गृह मंत्री के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहीं सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, “कल पूरे भारत, बंगाल ने देखा कि गृह मंत्रालय ने ED का कैसे गलत इस्तेमाल किया। ED को हमारी पार्टी की राजनीतिक, रणनीतिक जानकारी चुराने के लिए भेजा गया था। ममता बनर्जी शेरनी हैं, उन्होंने हमारी पार्टी की प्रॉपर्टी की रक्षा की।” TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और पार्टी के दूसरे नेताओं को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए हिरासत में ले लिया गया। TMC नेता कल कोलकाता में I-PAC ऑफिस पर ED की छापेमारी का विरोध कर रहे थे।
TMC सांसद कीर्ति आज़ाद ने कहा, “वे अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रहे हैं; छापा भी गैर-कानूनी था। वे लूट करते हैं और हम पर घोटालों का आरोप लगाते हैं। वे हमारी रणनीति और उम्मीदवारों की लिस्ट ले गए। BJP के अंदरूनी सर्वे से पता चलता है कि उन्हें 25 से ज़्यादा सीटें नहीं मिलेंगी। लेकिन ममता बनर्जी CM के तौर पर भारी बहुमत हासिल करेंगी और प्रधानमंत्री बनेंगी।”