Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Mawa Lassi: भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए आज ट्राई करें ठंडी ठंडी मावा लस्सी

Mawa Lassi: भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए आज ट्राई करें ठंडी ठंडी मावा लस्सी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए अक्सर परिवार के सदस्य कुछ ठंडा पीने की इच्छा जताते है। ऐसे में सबसे बेहतरीन ऑप्शन लस्सी होती है। ऐसे में घर में बच्चों से लेकर बड़ों तक लस्सी की जिद की जा रही है तो आज हम आपको घर में एकदम बाजार जैसी खोया या मावा लस्सी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप परिवार के साथ आनंद ले सकते है। साथ ही अगर घर में अचानक मेहमान आ गए हो तो उन्हें भी सर्व कर सकते है।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार

 मावा लस्सी बनाने के लिए सामग्री:

दही – 1 कप (ठंडा, गाढ़ा)

खोया / मावा – 2-3 टेबलस्पून (भुना हुआ या सादा)

चीनी – 1-2 टेबलस्पून (स्वादानुसार)

पढ़ें :- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत 112 के खिलाफ FIR दर्ज, पहाड़ी पर दीप जलाने के लिए जबरन कर रहे थे चढ़ाई

केसर – कुछ धागे (गर्म दूध में भीगे)

इलायची पाउडर – चुटकी भर

बर्फ के टुकड़े

कटा मेवा (बादाम, पिस्ता) – सजाने के लिए

मावा लस्सी बनाने का तरीका

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

1. मिक्सर में दही, खोया, चीनी, केसर, इलायची और बर्फ डालें।

2. 1 मिनट तक ब्लेंड करें जब तक लस्सी झागदार न हो जाए।

3. ऊपर से कटे मेवे डालें और ठंडी-ठंडी परोसें।

Advertisement