Rich and creamy malai lassi: चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए ब्रेकफास्ट में शामिल करें ठंडी क्रीमी और टेस्टी मलाई लस्सी। सेहत के लिए तो फायदेमंद है कि शरीर को गर्मी से भी राहत दिलाने में मदद करेगी। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।
पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार
रिच और क्रीमी मलाई लस्सी बनाने के लिए सामग्री:
दही – 1 कप
मलाई (फ्रेश क्रीम) – 2 टेबलस्पून
चीनी – 1-2 टेबलस्पून
पढ़ें :- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत 112 के खिलाफ FIR दर्ज, पहाड़ी पर दीप जलाने के लिए जबरन कर रहे थे चढ़ाई
इलायची पाउडर
बर्फ
केसर और मेवे – सजावट के लिए
रिच और क्रीमी मलाई लस्सी बनाने का तरीका
1. दही, मलाई, चीनी, इलायची और बर्फ को मिक्सर में फेंटें।
पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला
2. गाढ़ी, क्रीमी लस्सी तैयार होगी।
3. ऊपर से मलाई या रबड़ी जैसा लेयर दें और मेवे छिड़कें।
4. ठंडा परोसें – बेहद शाही स्वाद!