Rich and creamy malai lassi: चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए ब्रेकफास्ट में शामिल करें ठंडी क्रीमी और टेस्टी मलाई लस्सी। सेहत के लिए तो फायदेमंद है कि शरीर को गर्मी से भी राहत दिलाने में मदद करेगी। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।
पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह
रिच और क्रीमी मलाई लस्सी बनाने के लिए सामग्री:
दही – 1 कप
मलाई (फ्रेश क्रीम) – 2 टेबलस्पून
चीनी – 1-2 टेबलस्पून
पढ़ें :- एक बांग्लादेशी कर रहा भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे में अंपायरिंग, BCB का दोहरा चरित्र आया सामने
इलायची पाउडर
बर्फ
केसर और मेवे – सजावट के लिए
रिच और क्रीमी मलाई लस्सी बनाने का तरीका
1. दही, मलाई, चीनी, इलायची और बर्फ को मिक्सर में फेंटें।
पढ़ें :- 'गांधी को मारने वाली ताकतें अब उनका नाम मिटाने की कोशिश कर रहीं...' अमेठी सांसद का VB-G RAM G पर बड़ा बयान
2. गाढ़ी, क्रीमी लस्सी तैयार होगी।
3. ऊपर से मलाई या रबड़ी जैसा लेयर दें और मेवे छिड़कें।
4. ठंडा परोसें – बेहद शाही स्वाद!