Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू के पलौरा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, बहुत कठिन दौर से संघर्ष करके भाजपा के नेता जम्मू-कश्मीर की कश्ती को बाहर निकाल कर लाए हैं। जम्मू में पैर रखते ही भाजपा कार्यकर्ता के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, ये याद करके कि भाजपा के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने यहीं बलिदान दिया था।
पढ़ें :- पिछले एक डेढ़ साल से बढ़ते जा रहे हैं दिल्ली में अपराध, अमित शाह जी कानून व्यवस्था बनाए रखने में हो गए फेल : केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा कि, श्यामा प्रसाद जी ने नारा दिया था, ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान व दो निशान नहीं चलेगा’। आज जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो गई है। पूरे देश की तरह यहां भी आन-बान-शान के साथ हमारा तिरंगा गगन छू रहा है। साथ ही कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल में जम्मू-कश्मीर को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। एक जमाना था, जब ऐसे जलसे की कल्पना ही नहीं कर सकते थे। पथराव होता था, गोलीबारी होती थी, बम धमाके होते थे, पाकिस्तान से हड़ताल का ऐलान किया जाता था और धारा-370 का साया पूरे जम्मू-कश्मीर पर छाया था। आज धारा-370 समाप्त हो गई है, आतंकवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है और जो युवा पथराव कर रहे थे, उन युवाओं के हाथ में लैपटॉप है।
गृहमंत्री ने कहा कि, एनसी-पीडीपी वाले हमारे गुर्जर भाइयों को भड़काते थे कि भाजपा आपका आरक्षण काट देगी। मैंने संसद में कहा था कि हमारे गुर्जर भाइयों का एक प्रतिशत आरक्षण काटे बगैर हमारे पहाड़ी भाइयों को आरक्षण दिया जाएगा। मुझे खुशी है कि मोदी सरकार में गुर्जर, पहाड़ी, बकरवाल, ओबीसी, महिला… सबको आरक्षण दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि, महबूबा जी कहती थीं कि अगर धारा-370 हटेगी तो तिरंगे को कोई कंधा देने वाला नहीं होगा। महबूबा जी, आप और मैं तो चले जाएंगे लेकिन तिरंगा तो अजर है, अमर है… हमेशा रहने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि, फारूक अब्दुल्ला कहते थे कि मोदी जी 10 बार प्रधानमंत्री बन जाएं, लेकिन धारा-370 नहीं हटा सकते। 10 बार छोड़ो फारूक साहब… दूसरी बार में ही जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटा दी गई।