MP Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार मध्य प्रदेश के नीमच में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि, मैंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की। इस यात्रा में लाखों लोग मेरे साथ चले, जहां मैंने हजारों लोगों से बात की। इस दौरान जब मैं मध्य प्रदेश के युवाओं से पूछता था- आप क्या करते हैं? जवाब आता था-कुछ नहीं करता, बेरोजगार हूं। मध्य प्रदेश के ये हालात हैं।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी कुछ दिन पहले यहां आए और कहा कि हमने मध्य प्रदेश में 500 फैक्ट्रियां लगाई हैं। इसके पहले उन्होंने 15 लाख रुपए और काले धन को मिटाने की बात कही थी। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पूछा कि, मध्य प्रदेश में किसी ने ये फैक्ट्रियां देखी हैं? साथ ही कहा, छत्तीसगढ़ में हमने सरकार में आते ही धान के लिए देश में सबसे ज्यादा कीमत दी। फिर हमने कृषि मजदूर को भी हर साल 7,000 रुपए दिए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की गारंटी के साथ किसान और मजदूर मजबूत हुए, साथ में राज्य की अर्थव्यवस्था भी बेहतर हो गई। कांग्रेस की मध्य प्रदेश के लिए भी यही सोच है।
साथ ही कहा कि, कुछ दिन पहले मैं छत्तीसगढ़ के किसानों से मिला। मैंने उनसे पूछा कि आपकी जमीन की क्या कीमत है? उन्हें अपनी जमीन की कीमत नहीं मालूम थी। कारण पूछा तो बताया-‘BJP की सरकार थी तो कर्ज में जीता था, सोचता था जाने कब आत्महत्या करने की जरूरत पड़ जाए।’ लेकिन कांग्रेस सरकार ने हमारा कर्ज माफ कर दिया और धान के लिए हमें अच्छे पैसे मिल जाते हैं। ऐसे में जमीन क्यों बेचना… और जब जमीन बेचनी नहीं तो कीमत जानकर क्या करूंगा।’ वहीं मध्य प्रदेश में 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है।
शिवराज सिंह चौहान सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, आज मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी है। आपने BJP नेता नरेंद्र सिंह तोमर जी के बेटे का वीडियो देखा होगा। वे आपका पैसा लूट रहे हैं, चोरी कर रहे हैं। BJP नेताओं की लूट में नुकसान प्रदेश की जनता का हो रहा है।