Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Tokyo Olympics खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, नीरज चोपड़ा को खिलाया चूरमा और सिंधु के साथ खाई आइसक्रीम

Tokyo Olympics खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, नीरज चोपड़ा को खिलाया चूरमा और सिंधु के साथ खाई आइसक्रीम

By शिव मौर्या 
Updated Date

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों से पीएम मोदी (pm modi) ने आज नई दिल्ली (Delhi) में मुलाकात की। टेक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात मेडल जीते थे। भारत की तरफ से ओलंपिक में ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

पढ़ें :- खजुराहो, सूरत और इंदौर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के साथ कैसे हुआ खेल? विपक्ष के आरोपों के बाद खड़ा हुआ सियासी बखेड़ा

इससे पहले साल 2012 में लंदन ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीते थे। ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से मिलने का पीएम मोदी ने वादा किया था। इसी के तहत आज उन्होंने ओलंपिक के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी।

इस दौरान पीएम मोदी (Pm Modi) ने एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को उनका पंसदीदा चूरमा खिलाया। जबकि टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की बैडमिंटन स्पर्धा में पदक जीतने वाली पीवी सिंधु  (PV Sindhu) को आइस्क्रीम पार्टी दी। भारत को ओलंपिक इतिहास में पीवी सिंधु (PV Sindhu) बैडमिंटन में दो पदक जीतने वाले देश की इकलौती खिलाड़ी हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय एथलीटों को स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर लाल किले पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। उसके बाद पीएम मोदी 16 अगस्त को सभी खिलाड़ियों से ब्रेकफास्ट पर मिले।

पढ़ें :- पीएम मोदी राहुल गांधी को अपशब्द कहने के बजाए, महंगाई, बेरोजगारी पर फोकस करें, याद रखें सत्ता कभी किसी एक हाथ में नहीं रहती : शरद पवार
Advertisement