पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
टोक्यो: जापान (Japan) की राजधानी टोक्यो (Tokyo) में चल रहे ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) के कारण बढ़ी भीड़ से वहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण का खतरा बढ़ गया। दुनिया भर के खिलाड़ी इन दिनों वहां खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के वहां पहुंचे हुए हैं। जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक गेम्स के कारण भीड़ बढ़ी है और कोरोना वायरस के संक्रमण (corona virus infection) का खतरा भी बढ़ गया है। देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 10,000 नए मामले सामने आए हैं।
राजधानी टोक्यो में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,856 नए केस मिले। खबरों के अनुसार, देश में कोरोना महामारी (corona pandemic) की शुरुआत से अब तक का यह सर्वाधिक मामला है। इससे पहले बुधवार को कोरोना के 9,576 मामले दर्ज किए गए थे।
टोक्यों में ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने बुधवार को खेलों से जुड़े 16 नए कोरोना वायरस (Coronavirus) केस का खुलासा किया लेकिन इनमें से कोई भी खिलाड़ी नहीं है। इससे अब खेलों से जुड़े कोविड मामलों की तादाद बढकर 169 हो गई है। 16 में से 4 खेलों से जुड़े कर्मचारी, 2 मीडियाकर्मी, 9 ठेकेदार और 1 वॉलिंटियर हैं। इनमें से कोई खेलगांव में नहीं रह रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले मिले 2 मामलों में रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिन्हें अब गिनती से हटा दिया गया है।
टोक्यो में ओलंपिक की शुरुआत से पहले 12 जुलाई से इमरजेंसी लागू है। लोगों के विरोध और महामारी फैलने की अशंका से जुड़ी चिंताओं के बीच ओलंपिक गेम्स पिछले हफ्ते शुक्रवार को शुरू हुए। विशेषज्ञों का कहना है कि टोक्यो में संक्रमण के मामले खतरनाक डेल्टा वेरिएंट से फैल रहे हैं।