लखनऊ। शादियों का सीजन बीतने के साथ ही देश में टमाटर के भाव (Price of Tomato) ने लंबी छलांग लगाई है। जो टमाटर कुछ दिन पहले 20 किलो बिक रहा था, अब उसका भाव देश में कई जगहों पर 100 रुपये के करीब या 100 रुपये के पार पहुंच चुका है। टमाटर की सप्लाई की कमी के कारण भाव आसमान छू रहे हैं।
पढ़ें :- मोदी सरकार के पास अडानी, मणिपुर, संभल, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों का कोई जवाब नहीं है, इसलिए वे चर्चा से भाग रही : गौरव गोगोई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के कई हिस्सों में टमाटर का खुदरा भाव 80 रुपये पहुंच गया है। रविवार को कोलार थोक एपीएमसी मार्केट (Kolar Wholesale APMC market) में टमाटर की 15 किलो की क्रेट 1,100 रुपये में बिकी। इसके अलावा सोमवार को एर्नाकुलम (Ernakulam) में टमाटर 113 रुपये किलो बिका। देश के कई शहरों में टमाटर के दाम 80 रुपये प्रति किलो या उससे अधिक पहुंच गए। दाम बढ़ने की पीछे की वजह सप्लाई कम होना बताई जा रही है।
संभल में 10 रुपये किलो टमाटर का भाव
उपभोक्ता फोरम की वेबसाइट की माने तो यूपी के संभल और ओडिशा के क्योंझर में टमाटर 10 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। इसके अलावा आलू सबसे महंगा नीलगिरी में 53 रुपये प्रति किलो बिका, जबकि बारां में 8 रुपए किलो भाव था। लुंगलेई, सीअहा और फेक में प्याज का भाव 60 रुपये किलो था, जबकि नीमच, देवास और सिवान में 10 रुपये किलो।