Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Tomato Rate: नेपाल से आ रहे टमाटर, अब 50 रुपये किलो की दर से होगी होगी बिक्री

Tomato Rate: नेपाल से आ रहे टमाटर, अब 50 रुपये किलो की दर से होगी होगी बिक्री

By शिव मौर्या 
Updated Date

Tomato Rate: देश में टमाटर के बढ़े दाम ने सब्जियों का जायका बिगाड़ दिया है। देश के ज्यादार हिस्सों में टमाटर 100 रुपये पार बिक रहा है। टमाटर के बढ़े हुए दाम के बीच सहकारी संस्था एनसीसीएफ लोगों को बड़ी राहत देने का काम कर रही है। एनसीसीएफ ने बुधवार को कहा कि पड़ोसी देश नेपाल से आयातित करीब पांच टन टमाटर जल्द ही भारत पहुंचेगा। गुरुवार से उत्तर प्रदेश में इसकी खुदरा बिक्री 50 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर की जाएगी।

पढ़ें :- उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा, बोले- INDIA गठबंधन ने तय कर लिया है पीएम कैंडिडेट का नाम

साथ ही एनसीसीएफ केंद्र सरकार की ओर से टमाटर के आयात के साथ-साथ घरेलू खरीद भी कर रहा है और उपभोक्ताओं को उच्च कीमतों से राहत देने के लिए रियायती दर पर उनकी खुदरा बिक्री कर रहा है। टमाटर की खुदरा बिक्री में हस्तक्षेप केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के निर्देश पर किया जा रहा है।

कई जगहों पर बिक रहे 50 रुपये किलो टमाटर
बता दें कि, सहकारी संस्था एनसीसीएफ कई जगहों पर रियाती रेट पर टमाटर की बिक्री कर रहा है। राजधानी लखनऊ में भी कई जगहों पर सस्ते टमाटर मिल रहे हैं, जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है।

करीब दो महीने से बढ़े हुए हैं दाम
बता दें, टमाटर के दाम करीब दो महीने से बढ़े हुए हैं। बीते दिनों तो टमाटर के रेट 150 से 170 रुपये तक पहुंच गए थे। हालांकि, इन दिनों टमाटर 100 से 110 रुपये तक मिल रहे हैं।

 

पढ़ें :- High Speed Expressway : इन हाई स्पीड एक्सप्रेस वे से यात्रा करने पर समय-पैसे की होगी बचत , सफर का मजा दोगुना हो जाएगा
Advertisement