नई दिल्ली: अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपकमिंग फिल्म ‘तूफान’ का टीजर आउट किया है। फिल्म में फरहान अख्तर जबरदस्त एक्टिंग करते नजर आ रहें हैं। फिल्म को राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक शाहर और हुसैन दलाल अहम किरदार में हैं।
पढ़ें :- जब फिल्म में Govind Namdev ने निभाया साधु का रोल, भड़के संतों ने की जमकर पिटाई
आपको बता दें, तूफान के टीजर में अज्जू भाई की लाइफ को दिखाया गया है, जिसे फरहान अख्तर निभा रहे हैं। वह एक शहर का गुंडा है। वह लोगों से मारपीट करता है और जहां भी जाता है, वहां झगड़ा कर लेता है। बाद में वह अपनी जिंदगी बदलने का फैसला करता है और एक बॉक्सर बनने का फैसला करता है।
अपनी गर्लफ्रेंड और कोच और अपने हार्ड वर्क से अज्जू भाई से ‘तूफान’ बनता है। मृणाल उन्हें अज्जू भाई या अजीज अली बॉक्सर में से किसी एक राह पर चलने के बोलती हैं। इसके बाद वह हार्डवर्क करते हुए बॉक्सर बनते हैं। फिर बॉक्सिंग रिंग में एंट्री करते हैं। इस बीच खुशी और रोमांस के साथ दर्द को भी दिखाया जाता है। आखिरी में परेश रावल का डायलॉग आता है, जिसमें वह अजीज अली को तूफान बोलते हैं।