नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर सामने आए टूलकिट को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में जहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने दिशा रवि को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं निकिता जैकब और शांतनु की तलाश जारी है। वहीं, अब पुलिस की ओर से ज़ूम मीटिंग एप को भी नोटिस भेजा गया है। बता दें, जूम पर 11 जनवरी को हुई ऑनलाइन मीटिंग की पूरी जानकारी दिल्ली पुलिस ने मांगी है।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त
Delhi Police writes to Zoom, seeking details of Zoom meeting over toolkit matter in connection with 26th January violence.
— ANI (@ANI) February 16, 2021
मालूम हो, 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के बाद क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेट थनबर्ग ने ट्विटर पर एक टूलकिट शेयर किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया था। मगर अब टूलकिट मामला काफी आगे बढ़ चुका है। ऐसे में टूलकिट साझा करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि निकिता और शांतनु की तलाश जारी है। बता दें कि दोनों के खिलाफ दिल्ली की एक कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।
पढ़ें :- अब इन Smartphones पर 1 जनवरी 2025 से नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन तो लिस्ट में है शामिल
जानकारी के अनुसार, पेशे से वकील निकिता फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। लोकेशन का पता चलते ही पुलिस निकिता और शांतनु को गिरफ्तार करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकिता जैकब के घर पर 11 फरवरी को स्पेशल सेल ने तलाशी की थी। यहां मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जांचने के लिए टीम गई थी। इस दौरान पुलिस निकिता से नहीं मिल पाई। हालांकि, पुलिस ने निकिता से दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराए थे कि वो जांच में शामिल होंगी। मगर इसके बाद निकिता फरार हो गईं।