Top 5 Expensive Bikes: भारत को ऑटो सैक्टर में एक बड़े बाजार के रूप में देखा जाता है, यहां पर बड़ी संख्या में कार और बाइक को लोग खरीदते हैं। लेकिन ज़्यादातर लोग कम दाम वाली गाड़ियां खरीदते हैं क्योंकि इसमें एक बड़ा तबका मध्यम वर्ग से संबंध रखता है। हालांकि, बाजार में कुछ ऐसे वाहन भी हैं, जिनकी कीमत करोड़ो में है। यही नहीं कुछ बाइक्स ऐसी भी हैं जिनकी कीमत किसी भी टॉप ब्रांड कार से ज्यादा है। आइये जानते हैं भारत में बिकने वाली सबसे महंगी बाइक्स के बारे में…
पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स
भारत में बिकने वाली सबसे महंगी बाइक्स
1- इस लिस्ट में पहला नाम एमव्ही अगस्टा एफ4 आरसी (MV Agusta F4 RC) का है। इस बाइक का इंजन 998cc है और बाइक की टॉप स्पीड 302kmph है। भारत में इसकी शोरूम प्राइस कीमत 50 लाख रूपये है।
2-लिस्ट में दूसरे नंबर पर हार्ले डेविडसन सीव्हीओ (Harley Davidson CVO) है। इस बाइक का इंजन 1868cc का है और बाइक की टॉप स्पीड 370kmph है। भारत में इसकी शोरूम प्राइस कीमत 53.93 लाख रूपये है।
3-महंगी बाइक्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर बिग डॉग के9 चॉपर (Big Dog K9 Chopper) है। इस बाइक में इंजन 1807cc है और बाइक की टॉप स्पीड 350kmph है। भारत में इसकी शोरूम प्राइस कीमत 59 लाख रुपये है।
पढ़ें :- Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 : जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 लॉन्च हुई , जानें विशेष एक्सेसरीज और कीमत
4-इस लिस्ट में चौथा नाम कावासाकी निंजा एच2आर (Kawasaki Ninja H2R) का है। 998cc इंजन वाली इस बाइक की टॉप स्पीड 400kmph है। भारत में इसकी शोरूम प्राइस कीमत 69.80 लाख रूपये है।
5-इस लिस्ट में आखिरी नाम डुकाटी 1299 सुपरलेगेरा वी4 (Ducati 1299 Superleggera V4) का है। 1285cc इंजन वाली इस बाइक की टॉप स्पीड 380kmph है। भारत में इसकी शोरूम प्राइस कीमत 1.12 करोड़ रुपए है।