Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tork Motors ने लाॅन्च की नई पॉवरफुल इलेक्ट्रिक बाइक, स्टाइलिश लुक ने बना देगा दीवाना

Tork Motors ने लाॅन्च की नई पॉवरफुल इलेक्ट्रिक बाइक, स्टाइलिश लुक ने बना देगा दीवाना

By Abhimanyu 
Updated Date

Tork Motors New Bike : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है, जिसको देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता टॉर्क मोटर्स (Tork Motors) ने टॉर्क क्रेटोस आर अर्बन (Tork Kratos R Urban) इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है।

पढ़ें :- Report Claims : कार से कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं, पाया गया खतरनाक केमिकल

कंपनी ने टॉर्क क्रेटोस आर अर्बन (Tork Kratos R Urban) इलेक्ट्रिक-बाइक को तीन रंगों स्ट्रीकी रेड, ओशनिक ब्लू और मिडनाइट ब्लू में पेश किया है। यह टॉर्क मोटर्स द्वारा पहले लॉन्च गई क्रेटोस (Kratos) इलेक्ट्रिक-बाइक का किफायती मॉडल है जिसकी कीमत 1.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है जोकि अपने टॉप मॉडल से तकरीबन 20,000 रुपये किफायती है।

कंपनी ने इस बाइक को खासतौर पर शहरों में इस्तेमाल के लिए बनाया है, इसमें एक्सियल फ्लक्स मोटर (Axial Flux Motor) लगाया गया है जोकि 12 बीएचपी की पॉवर और 38 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। टॉर्क क्रेटोस आर अर्बन इलेक्ट्रिक-बाइक,  350सीसी बुलेट से भी ज्यादा पॉवरफुल है। पॉवर देने के लिए इसमें 4 kWh क्षमता की लिथियम आयन बैटरी पैक (Lithium Ion Battery Pack) का इस्तेमाल किया गया है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक में केवल सिटी मोड है जिसमें यह 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है। वहीं एक बार फुल चार्ज होने पर इसे 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें मैप नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, व्हीकल लोकेटर, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, जियोफेन्सिंग, चार्जिंग पॉइंट लोकेशन, OTA अपडेट, राइड एनालिटिक्स, गाइड लाइट जैसे फीचर्स मौजूदा हैं।

टॉर्क मोटर्स (Tork Motors) टॉर्क क्रेटोस आर अर्बन (Tork Kratos R Urban) की बुकिंग 15 अगस्त, 2023 से अपने सभी कस्टमर एक्सपीरियंस सेंटर शुरू करने वाली है। बाइक को बुक करने के लिए 999 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करना होगा।

पढ़ें :- AI Traffic Management : इस राज्य में 25 मई से AI आधारित ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम होगा शुरू, जानें डिटेल्स
Advertisement