लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह से काले बादल छाए हुए थे। इसके साथ ही उमस भरी गर्मी से राजधानीवासी परेशान थे और दोपहर बाद शुरू झमाझम बारिश (Torrential Rain) से लोगों ने राहत की सांस ली है। शहर के गोमतीनगर, हजरतगंज, चौक, राजाजीपुरम, पुरनिया चौराहा, बंधा रोड पर बारिश से लोग बचते दिखे। वहीं, कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा के सामने महिला ने आत्मदाह का किया प्रयास, बोली- मैं न्याय की आस में आई हूं लखनऊ
दोपहर साढ़े 12 बजे ही लगा मानो रात हो गई है। आसमान पर काले बादलों ने अड्डा जमा लिया। करीब 15 मिनट तक काले बादल बगैर बरसे घेरे रहे। फिर जब बारिश की शुरुआत हुई तो लोगों के चेहरे खिल गए। इस मॉनसून सीजन में पहली बार लखनऊ में ऐसी बारिश देखने को मिली है। अभी तक बारिश होती तो थी पर ज्यादा समय तक बूंदें नहीं गिरती थीं। इसकी वजह से उमस का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया था।
लखनऊ में मूसलाधार बारिश से राजधानीवासियों को भारी उमस से मिली राहत, बारिश ने पूरे शहर को भिगोया
Lucknow Heavy Rain Lucknow Rain Meteorological Department मौसम विभाग pic.twitter.com/VS2S7UGmCX
— santosh singh (@SantoshGaharwar) July 31, 2024
पढ़ें :- सीएम योगी के बयान'बंटेंगे तो कटेंगे' पर सपा का पलटवार, 'मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे...'
इस मॉनसून सीजन में यूपी के अन्य जिलों में तो बारिश हो रही थी पर लखनऊ में औसत से कम बरसात हुई। पहली बार इतनी तेज बारिश हुई है। बरसात की वजह से सड़कों पर लंबे जाम की स्थिति भी देखी गई। सड़क पर जा रहे लोग बारिश से बचने के लिए इधर- उधर रुक गए जिससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
मौसम विभाग ने लखनऊ में आकाशीय बिजली गिरने, भारी बारिश का अलर्ट किया जारी
भारी बारिश के बीच लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि मौसम विभाग (Meteorological Department) द्वारा जारी बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में न घूमने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भीषण बिजली कड़कने की संभावना है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी है। जनपदवासियों को अपने घरों मे रहने की सलाह दी जाती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहे।
31 जुलाई को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश और पूर्वी यूपी में कही कही पर भारी बारिश के साथ दोनों हिस्सों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
पढ़ें :- सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी; कहा- इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर देंगे
बुधवार को मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में भारी बारिश होने के आसार है। साथ ही बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है।