Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मिल्कीपुर उपचुनाव में कुल 65.35 फीसदी मतदान , उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद, रिजल्ट 8 फरवरी को

मिल्कीपुर उपचुनाव में कुल 65.35 फीसदी मतदान , उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद, रिजल्ट 8 फरवरी को

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के अयोध्या जनपद में अवस्थित मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2025 के लिए बुधवार को सभी 414 मतदेय स्थलों मे मतदान सकुशल सम्पन्न हो गया है। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि मिल्कीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में अनुमानित मतदान प्रतिशत 65.35 फीसदी है। जबकि वर्ष 2022 के विधान सभा सामान्य निर्वाचन में मिल्कीपुर का मतदान प्रतिशत 60.23 फीसदी था।

पढ़ें :- Video Viral - Gen Z प्रेमी जोड़े ने दिल की सुनी और मॉल को बनाया मंडप, लड़की के झुकते ही भरा सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र

दिल्ली सहित विधानसभा उपचुनावों के रिजल्ट 8 फरवरी को घोषित किये जाएंगे। शाम 5:00 बजे तक मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में अनुमानित मतदान प्रतिशत 65.35फीसदी है। मतदान समाप्ति पर मतदान प्रतिशत थोड़ा अधिक हो सकता है, जो शाम 5:00 बजे कतारों में खड़े मतदाताओं की संख्या पर निर्भर करता है।

मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान सहित 10 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी है। बसपा जहां उपचुनाव नहीं लड़ रही है, वहीं कांग्रेस इस सीट पर अपने गठबंधन सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) भी इस सीट से चुनाव लड़ रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट जीतने के बाद अवधेश प्रसाद के सीट खाली करने के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी थी। सपा जहां इस सीट को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, वहीं भाजपा इस चुनाव को फैजाबाद में अपनी हार का बदला लेने के अवसर के रूप में देख रही है।2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर अयोध्या जिले की एकमात्र विधानसभा सीट थी, जहां भाजपा हारी थी।

Advertisement