नई दिल्ली। नये साल पर अगर आप हिमाचल घूमने का प्लान बना रहे हैं। तो ये खबर पढ़ना जरूरी हो गया है। नये साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा रहा है। मनाली,रोहतांग जाने की योजना सोच समझकर प्लान बनायें।
पढ़ें :- Delhi Assembly Election 2025 : AAP ने सीटों पर बदले दो उम्मीदवार, इन चेहरों पर लगाया दांव
बीते रविवार से आज तक बीस हज़ार वाहनों ने अटल टनल पार क कर चुके हैं। मनाली,रोहतांग जाने के लिए सड़कों वाहनों का भारी जाम लग चुका है। पहाड़ों की रानी शिमला इन दिनों पर्यटकों से पूरी तरह से गुलजार हो गई है। काफी तादाद में कई राज्यों से पर्यटक नया साल मनाने के लिए शिमला पहुंचे हैं। शहर के होटल भी पूरी तरह से पैक हो गए हैं। पर्यटकों की आमद बढ़ने से शहर में जाम जैसी समस्या भी पैदा हो गई है। दिन भर सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए।
हालांकि पुलिस द्वारा सौ जवानों की तैनाती शहर में जाम से निपटने के लिए की गई है। यही नहीं शहर के बाहर कुफरी नारकंडा की तरफ जाने वाले पर्यटकों को मेहली शोघी बाईपास से ही भेजा जा रहा है। रविवार को भी शिमला के रिज मैदान पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उपायुक्त ने पुलिस जवान तैनात करने के निर्देश दिए हैं।