Toyota FJ Cruiser : भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक नई ऑफ-रोडिंग Toyota की SUV, FJ क्रूजर होगी लॉन्च होने वाली है। इसे कई नामों से भी पहचाना जा रहा है। माना जा रहा है कि यह SUV सीधे तौर पर महिंद्रा थार रॉक्स, स्कॉर्पियो-N, टाटा सफारी और जीप कंपास जैसे लोकप्रिय मॉडलों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। वहीं कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत भारत में लगभग ₹20 लाख से ₹27 लाख के बीच हो सकती है, जिससे यह उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है जो फॉर्च्यूनर जैसी स्टाइल और ऑफ-रोडिंग क्षमता को थोड़े कम बजट में चाहते हैं।
पढ़ें :- Tata Motors ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, इन गाड़ियों पर 85 हजार रुपये तक की छूट, जानें ऑफर्स की पूरी डिटेल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, FJ क्रूजर का प्रोडक्शन 2026 के आखिर तक थाईलैंड में शुरू होने की संभावना है और इसे भारत में 2027 के मध्य, यानी जून के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। इस SUV का निर्माण महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित टोयोटा के मेक-इन-इंडिया प्लांट में किया जाएगा, जिससे इसकी लागत को नियंत्रित रखते हुए इसे प्रतिस्पर्धी कीमत पर पेश किया जा सकेगा।
रफ-टफ डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो FJ क्रूजर का लुक बॉक्सी और रफ-टफ होगा, जो इसकी ऑफ-रोडिंग पहचान को दर्शाता है। 2023 में जारी एक टीज़र इमेज से इसके डिजाइन की झलक मिलती है।