Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Toyota Innova HyCross Launch : टोयोटा इनोवा हाई क्रॉसलॉन्च, यहां देखें हर वेरिएंट की कीमत

Toyota Innova HyCross Launch : टोयोटा इनोवा हाई क्रॉसलॉन्च, यहां देखें हर वेरिएंट की कीमत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Toyota Innova HyCross Launch : टोयोटा ने भारत में अपनी नई MPV कार इनोवा हाई क्रॉस (Innova HyCross) को लॉन्च कर दिया । Indian market में इसकी कीमत 18.30-28.97 लाख रुपये (ex-showroom) के बीच रखी गई है। Toyota Innova HyCross का नवंबर 2022 में अनावरण किया गया था, उसी समय बुकिंग शुरू हुई थी। एमपीवी 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पांच ग्रेड जी, वीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) में उपलब्ध है।

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर

इसे दो पावरट्रेन ऑप्शन- पेट्रोल और पेट्रोल+हाइब्रिड में लाया गया है। G और GX ट्रिम्स में पेट्रोल इंजन मिलता है। जबकि से elf-charging hybrid version तीन वेरिएंट्स, ZX(O), ZX और VX में उपलब्ध होगा। इसमें चुनने के लिए 7 और 8 सीटर का विकल्प भी होगा।

ब्लैक-आउट रियर बम्पर
खास बात है कि नई Innova Hycross का डिज़ाइन SUV से प्रेरित है. इसमें क्रोम के साथ हेक्सागोनल ग्रिल, Fortuner जैसे बड़े हेडलैंप, हॉरिजॉन्टल डे-टाइम रनिंग लैंप, चारों ओर बॉडी क्लैडिंग दी गई है. साइड में 18 इंच के अलॉय व्हील और Crysta की तरह बड़ा ग्लास हाउस मिलता है. पीछे की तरफ रूफ माउंटेड स्पॉयलर, एलईडी टेल-लाइट्स, स्कूप्ड-आउट नंबर प्लेट हाउसिंग और ब्लैक-आउट रियर बम्पर मिलता है।

यहां देखें हर वेरिएंट की कीमत

Innova HyCross G (7 सीटर)- 18,30,000 रुपये
Innova HyCross G (8 सीटर)- 18,35,000 रुपये
Innova HyCross GX (7 सीटर)- 19,15,000 रुपये
Innova HyCross GX (8 सीटर)- 19,20,000 रुपये
Innova HyCross VX (7 सीटर)- 24,01,000 रुपये
Innova HyCross VX (8 सीटर)- 24,06,000 रुपये
Innova HyCross ZX (7 सीटर)- 28,33,000रुपये
Innova HyCross ZX(O) (8 सीटर)- 28,97,000 रुपये

पढ़ें :- Kawasaki India ने भारतीय बाजार में 2025 Z H2 और Z H2 SE मोटरसाइकिल की लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स
Advertisement