Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Traffic police को नहीं रास आई गाड़ियों की तेज आवाज, Silencer निकाल किया ये काम… VIDEO

Traffic police को नहीं रास आई गाड़ियों की तेज आवाज, Silencer निकाल किया ये काम… VIDEO

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: कुछ दिनों से बेंगलूरू ट्राफिक पुलिस तेज आवाज करने वाले एग्जॉस्ट साइलेंसर के खिलाफ एक मुहिम चला रही है, खासकर रॉयल एनफील्ड में पाए जाने वाले साइलेंसर को लेकर। इसी बीच इस मुहिम को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन

आपको बता दें, लोग इस वीडियो को देखकर पुलिस वालों की तारीफ कर रहे हैं। यह वीडियो आईएफएस अफसर प्रवीण अंगूसामी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें एक पुलिसवाला ढेर सारे साइलेंसर्स पर रोड रोलर चढ़वाता नजर आ रहा है।

पढ़ें :- यहां के लोग मनाते हैं Nude Christmas Party, नए साल के स्वागत में भी होता है ऐसा आयोजन

वीडियो को शेयर करते हुए आईएफएस अफसर प्रवीण अंगूसामी ने लिखा है, ‘कर्नाटक में उडुपी जिला पुलिस ने महीने भर की ड्राइव के दौरान दो पहिया वाहनों पर लगभग 110 संशोधित शोर वाले साइलेंसर जब्त किए और मणिपाल पुलिस स्टेशन परिसर में एक रोड रोलर का उपयोग करके उन्हें नष्ट कर दिया।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। लोग इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग पुलिस के इस कदम से नाराज भी नजर आए।

Advertisement