एमपी के अनूपपुर में एक कार चलती ट्रेन से टकरा गई। इस भंयकर हादसे में ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार अनूपपुर जिले में बंद रेलवे क्रॉसिंग के बैरियर को तोड़ते हुए चलती ट्रेन से टकरा गई। इस भंयकर टक्कर में कार ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई और एक घायल है।
पढ़ें :- Viral video: मध्यप्रदेश में पेट्रोल पंप के ऑफिस में चोरी करने से पहले चोर ने भगवान का लिया आर्शीवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार की आधी रात में जैतहरी इलाके में हुआ। बिलाससपुर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग बंद था इसी बीच कार क्रॉसिगं को तोड़ते हुए हीराकुंड एक्सप्रेस से टकरा गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और रेल यातायात को सुचारु करने के लिए क्षतिग्रस्त कार को पटरी से हटाया गया।