Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नहीं रहे गांधीवादी विचारक S N Subbarao, 93 साल की उम्र में ली आखरी सांस

नहीं रहे गांधीवादी विचारक S N Subbarao, 93 साल की उम्र में ली आखरी सांस

By आराधना शर्मा 
Updated Date

जयपुर: गांधीवादी विचारक एस एन सुब्बाराव (S N Subbarao) का बुधवार को जयपुर के सवाईमान सिंह अस्पताल (Sawaiman Singh Hospital) में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। सुब्बाराव पिछले कुछ दिनों से सवाईमानसिंह अस्पताल में भर्ती (Sawaiman Singh admitted to hospital) थे। कल रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। बुधवार सुबह करीब सात बजे अंतिम सांस ली।

पढ़ें :- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इमरजेंसी की निंदा, तो विपक्ष ने किया हंगामा,सदन कल तक स्थगित

आपको बता दें, श्रमदान के लिए मशहूर गांधीवादी नेता का राजस्थान से खासा लगाव था। युवाओं के प्रेरणा स्रोत माने जाने वाले गांधीवादी विचारक मूलत: कर्नाटक के रहने वाले थे। वह चम्बल घाटी शांतिमिशन के संस्थापक थे तथा उन्होंने कई कुख्यात डाकुओं का आत्मसमर्पण कराया था।

Advertisement