Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. ‘Kalyug Ke Ram’ Trailer release: ‘कलयुग के राम’ का धांसू ट्रेलर रिलीज

‘Kalyug Ke Ram’ Trailer release: ‘कलयुग के राम’ का धांसू ट्रेलर रिलीज

By आराधना शर्मा 
Updated Date

‘Kalyug Ke Ram’ Trailer release: कलयुग के राम का शानदार ट्रेलर आज रिलीज़ किया गया। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता चंदन सिंह राजपूत हैं। फिल्म में वह कलियुग द राम के किरदार में नजर आएंगे और उनके साथ श्यामली श्रीवास्तव हैं। यह कहानी रिक्शा चालक की गरीबी और पीड़ा को उजागर करती नजर आती है। फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि दो सिंह फिल्म में नेगेटिव रोल निभाएंगे। फिल्म का क्लाइमेक्स भी शानदार है।

पढ़ें :- Breast cancer से जूझ रही एक्ट्रेस ने की गृहलक्ष्मी से की वापसी, देखें तस्वीरें

राम का जबरदस्त ट्रेलर आउट हो गया है। यह फिल्म एक दिल दहला देने वाला संदेश देती है। फिल्म के निर्देशक चंदन सिंह राजपूत ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि वह फिल्म की कहानी से काफी प्रभावित थे इसलिए वह यह फिल्म करना चाहते थे और आज हमारी फिल्म ‘कलियुग के राम’ का ट्रेलर आखिरकार आ गया है. उसने कहा कि उसके पास है।

उन्होंने कहा कि दर्शकों को हमारी फिल्म का ट्रेलर जरूर देखना चाहिए और रिलीज के वक्त हमारी फिल्म देखनी चाहिए। ”मैंने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है. फिल्म के सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा काम किया है।” करुणा को इस फिल्म के गाने और संवाद भी पसंद आए और इस फिल्म का निर्माण सुजीत वर्मा की देखरेख में बड़े पैमाने पर किया गया।

पढ़ें :- Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन
Advertisement