Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 Trailer Out: साल 2022 में रिलीज हुई रोमांटिक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ ने लोगों का दिल जीत लिया था। इस दमदार वेब सीरीजी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब इस सीरीज के दूसरे पार्ट को लकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। साथ की इसके दूसरे सीजन का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।
पढ़ें :- फिल्म Baby John में सलमान खान का कैमियो ऑनलाइन हुआ लीक
वेब सीरीज के पहले सीजन की कहानी एक ऐसे मोड़ पर खत्म हुई थी, जिसने लोगों के अंदर एक सस्पेंस खड़ा कर दिया था। अब करीब दो साल बाद इस सीरीज का दूसरा सीजन आ रहा है। आज यानी 13 नवंबर 2024 को ‘ये काली काली आंखें 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
ट्रेलर देखकर ये लग रहा है कि इस बार की कहानी थोड़ी ज्यादा खतरनाक होने वाली है। वहीं सीजन 2 में गुरमीत चौधरी की भी एंट्री हुई है। ट्रेलर में श्वेता त्रिपाठी, सौरभ शुक्ला और अरुणोदय सिंह की भी झलक देखने को मिलती है।