Trending Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एयरहोस्टेस की कारनामा देख कर आप दंग रह जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एयर होस्टेस उल्टी हो कर विमान में लगी स्टोरेज की गेट बंद कर रही है. विमान में यात्रियों की देखभाल और सहायता के लिए एयरहोस्टेस मौजूद रहती हैं.
पढ़ें :- डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने दिया नारा, 'सस्ती शिक्षा हमारा अधिकार है, सबको रोजगार मिलना चाहिए'
यात्रियों की मदद से लेकर विमान के अंदर देखभाल करना ही इनका मुख्य काम होता है. एक एयरहोस्टेस का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे देखने के बाद लोग इसे ‘निंजा एम्प्लॉई’ बता रहे हैं.
Ninja Employeepic.twitter.com/dgkE5OwR8N
— Figen (@TheFigen_) January 11, 2024