Trump Tariff Auto Industry : वैश्विक उद्योग जगत में अमेरिकी टैरिफ की हलचल के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटो सेक्टर पर लागू भारी टैरिफ से कुछ राहत देने के लिए दो नए आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं।
पढ़ें :- Scorpio N facelift features : स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक
खबरों के अनुसार, यह फैसला ऐसे समय आया है जब अमेरिका में 25% आयात शुल्क लागू होने वाला है, जिससे ऑटो उद्योग में चिंता बढ़ गई थी। ट्रंप के आदेश के तहत अमेरिका में बनने वाले वाहनों में प्रयुक्त विदेशी पुर्जों पर कंपनियां 2026 तक कुल खुदरा मूल्य का 3.75% और 2027 तक 2.5% तक की लागत पर टैरिफ से छूट पा सकेंगी। इसके साथ ही उन्हें दो वर्षों की मोहलत दी गई है कि वे वाहनों में घरेलू उत्पादों का अनुपात बढ़ाएं। ट्रंप ने मिशिगन में कहा कि यह कदम ऑटो उद्योग को “थोड़ी राहत” देगा ताकि वे अमेरिकी उत्पादन में निवेश जारी रख सकें। हालांकि, यह रियायतें पहले से लागू 25% टैरिफ को नहीं हटातीं, जो हर साल आठ मिलियन वाहनों के आयात पर लगाई गई हैं।