Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Trump Vs Musk : ट्रम्प से लड़ाई में मस्क के एक दिन में 3 लाख करोड़ रुपये डूबे, टेस्ला के शेयरों में 14 फीसदी की गिरावट

Trump Vs Musk : ट्रम्प से लड़ाई में मस्क के एक दिन में 3 लाख करोड़ रुपये डूबे, टेस्ला के शेयरों में 14 फीसदी की गिरावट

By संतोष सिंह 
Updated Date

(FILES) US President Donald Trump and Elon Musk (R) speak before departing the White House on his way to his South Florida home in Mar-a-Lago in Florida on March 14, 2025. Musk has criticized Donald Trump's signature spending bill, in his first major break with the US president since he stepped back from his role taking a chainsaw to government spending. The South African-born tech tycoon said Trump's bill would increase the deficit and undermine the work of Musk's Department of Government Efficiency (DOGE), which has fired tens of thousands of people. (Photo by ROBERTO SCHMIDT / AFP)

नई दिल्ली। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार टेस्ला के CEO एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के साथ हुए झगड़े का बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। टेस्ला के शेयरों में गुरुवार को 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। ट्रम्प की कुल संपत्ति अब 334 बिलियन डॉलर हो गई है।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

सिर्फ एक दिन में उनकी संपत्ति से 34 बिलियन डॉलर (करीब 3 लाख करोड़ रुपए) का नुकसान उठाना पड़ा है। ब्लूमबर्ग (Bloomberg) के मुताबिक मस्क को नवंबर 2021 के बाद एक दिन में हुआ यह सबसे बड़ा नुकसान है।

मस्क के विरोध में होने से दिक्कत नहीं : ट्रम्प

ट्रम्प और मस्क में जुबानी हमले लगातार तेज होते चले गए। ट्रम्प ने कहा कि’मस्क को महीनों पहले मेरे खिलाफ हो जाना था। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि मस्क मेरे खिलाफ हो जाते हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्हें यह काम महीनों पहले करना चाहिए था। यह बिल कांग्रेस में पेश किए गए सबसे बड़े बिलों में से एक है। मैंने यह गड़बड़ी पैदा नहीं की, मैं इसे ठीक करने के लिए हूं। यह बिल हमारे देश को महान बनाने की राह पर ले जाएगा। मेक अमेरिका ग्रेट अगेन।

ट्रम्प की सब्सिडी खत्म करने की धमकी

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

मस्क के बाद ट्रम्प ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल से मस्क को निशाने पर लिया और सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि एलॉन मेरे लिए परेशानी बन रहे थे। मैंने उन्हें जाने के लिए कहा। मैंने उनका इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मैंडेट खत्म कर दिया, जो लोगों को ऐसी इलेक्ट्रिक कारें खरीदने के लिए मजबूर करता था, जिन्हें कोई नहीं चाहता था। उन्हें महीनों से पता था कि मैं ऐसा करूंगा, फिर भी वह पागल हो गए। एक अन्य पोस्ट में ट्रम्प ने कहा कि हमारे बजट में अरबों डॉलर बचाने का सबसे आसान तरीका है कि इलॉन की सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स खत्म कर दिया जाए। मुझे हमेशा हैरानी होती थी कि बाइडेन ने ऐसा क्यों नहीं किया?

मस्क ने ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट बंद करने की धमकी दी थी, फिर लिय यू-टर्न

सब्सिडी खत्म करने की धमकी पर मस्क ने कहा कि राष्ट्रपति की तरफ से मेरा सरकारी कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के बयान के मद्देनजर, स्पेस एक्स तुरंत अपने ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को बंद करने पर काम करेगा। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने कहा कि वे ऐसा नहीं करेंगे।

ड्रैगन यान नासा के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि यह अंतरिक्ष यात्रियों और कई जरूरी सामान को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक पहुंचाता है। अगर मस्क सच में इसे बंद कर देते, तो ISS का भविष्य और भी मुश्किल में पड़ सकता था क्योंकि उसकी हालत पहले से ही खराब है और उसके पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं।

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?
Advertisement