मुंबई : एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ‘एनिमल’ फिल्म के बाद से ही लाइमलाइट में हैं। तृप्ति का रोल भले ही छोटा था, लेकिन वह ऑडियंस का ध्यान खींचने में सफल रहीं। इसके बाद से तृप्ति के फैंस की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। लोग उन्हें ‘नेशनल क्रश’ बता रहे हैं।
पढ़ें :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की वजह से इस एक्टर का खतरे में रिश्ता? बोले- 'पत्नी मुझे दे देगी तलाक'
अब तृप्ति ने एक मनमोहक वीडियो जारी किया है। तृप्ति ने आज गुरुवार (28 दिसंबर) को इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेकेशन का लुत्फ उठाते हुए एक वीडियो शेयर किया। इसमें तृप्ति मौसम का मजा लेती दिख रही हैं। वह पहाड़ों व झरनों के बीच प्रकृति के करीब नजर आ रही हैं।
क्लिप में खूबसूरत पहाड़ों की झलक भी है। कैप्शन में तृप्ति ने लिखा,“झरने के रंगों में सांसें लीजिए।” तान्या के इस वीडियो पर उनके कथित प्रेमी मॉडल से बिजनेसमैन बने सैम मर्चेंट ने भी रिएक्ट किया है। सैम ने कमेंट में लिखा, “खूबसूरत।” कुछ फैंस उन्हें ‘भाभी 2’ कहकर बुला रहे हैं, तो कुछ उनके वीडियो को मस्त बता रहे हैं।
कहा जा रहा है कि तृप्ति, सैम को डेट कर रही हैं। पिछले दिनों तृप्ति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फंक्शन की कई तस्वीरें शेयर की थीं। एक फोटो में वह सैम के साथ थीं। सैम के इंस्टाग्राम बायो के अनुसार वे गोवा स्थित ‘वाटर्स बीच लाउंज एंड ग्रिल’ के फाउंडर हैं। तृप्ति अब एक्टर विक्की कौशल के साथ फिल्म में नजर आएंगी।