Raisin chutney: कई लोगो को खाने के साथ चटनी का स्वाद खूब पसंद आता है। अब तक आपने हरी धनिया, पुदीना आदि की चटनी खाई होगी। आज हम आपको किशमिश की चटनी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप पराठे, पूरी के साथ ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।
पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह
किशमिश की चटनी (Sweet Raisin Chutney) बनाने के लिए सामग्री:
किशमिश – 1/2 कप
इमली – 1 टेबलस्पून (भीगी हुई)
गुड़ – 2 टेबलस्पून
पढ़ें :- एक बांग्लादेशी कर रहा भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे में अंपायरिंग, BCB का दोहरा चरित्र आया सामने
भुना जीरा – 1/2 टीस्पून
काला नमक – 1/4 टीस्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टीस्पून
पानी – 1/2 कप
किशमिश की चटनी (Sweet Raisin Chutney) बनाने का तरीका
पढ़ें :- 'गांधी को मारने वाली ताकतें अब उनका नाम मिटाने की कोशिश कर रहीं...' अमेठी सांसद का VB-G RAM G पर बड़ा बयान
1. किशमिश को पानी में उबाल लें जब तक वह नरम हो जाए।
2. इसमें इमली का पल्प, गुड़ और मसाले डालें।
3. 5-7 मिनट तक पकाकर ठंडा करें।
4. चटनी तैयार है – पूड़ी, पकौड़ी या पराठे के साथ परोसें।