Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Bread Pudla: आज ब्रेकफास्ट मेंं ट्राई करें ब्रेड पुडला की रेसिपी, झटपट होगी बनकर तैयार

Bread Pudla: आज ब्रेकफास्ट मेंं ट्राई करें ब्रेड पुडला की रेसिपी, झटपट होगी बनकर तैयार

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अब तक आपने आटे, बेसन, सूजी आदि का चीला खूब खाया होगा आज हम आपको को ब्रेड पुडला या ब्रेड का चीला बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जो खाने में बहुत ही टेस्टी तो होता ही है बहुत जल्दी बनकर भी तैयार हो जाता है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

ब्रेड पुडला (झटपट ब्रेड चीला) बनाने के लिए सामग्री:

बेसन – 1 कप

ब्रेड स्लाइस – 4 (टुकड़ों में काट लें)

प्याज, टमाटर, हरी मिर्च – बारीक कटे

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज

दही – 2 टेबलस्पून

नमक, हल्दी, मिर्च – स्वादानुसार

धनिया पत्ता – थोड़ा

पानी – ज़रूरत अनुसार

ब्रेड पुडला (झटपट ब्रेड चीला) बनाने का तरीका

पढ़ें :- PM Modi Statement : पीएम मोदी, बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल, जिसे कोई उतार-चढ़ाव डिगा न सका

1. एक बाउल में बेसन, दही, सब्ज़ियाँ, मसाले और थोड़ा पानी मिलाकर घोल तैयार करें।

2. उसमें ब्रेड के टुकड़े डालकर मिलाएं।

3. तवे पर तेल गरम करें और मिक्सचर को फैला कर दोनों तरफ से सेंकें।

4. चटनी या सॉस के साथ परोसें।

Advertisement