Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Instant semolina idli: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें झटपट तैयार होने वाली सूजी की इडली

Instant semolina idli: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें झटपट तैयार होने वाली सूजी की इडली

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सूजी में प्रोटीन, फाइबर और विटामिन पाये जाते हैं, जो सेहत को फायदा पहुंचाते है। आमतौर पर घरों में इसका हलवा या चीला बनाया जाता है। आज हम आपको इसकी इडली बनाने का तरीका बताने जा रहे है। सूजी की इडली को नाश्ते बना सकते है। बहुत ही कम समय में कम मेहनत में बनकर तैयार होती है। इसे आप ब्रेकफास्ट में ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Sweet Corn Chaat: लंच के बाद और शाम को लगने वाली हल्की फुल्की भूख या क्रेविंग के लिए ट्राई करें स्वीट कॉर्न चाट की रेसिपी

इडली बनाने के लिए ये है जरुरी सामान

सूजी एक कप
दही आधा  कप
पानी आधा कप
नमक स्वाद अनुसार
प्याज बारीक कटा हुआ 1
हरी मिर्च, बारीक कटी हुई 1
कद्दूकस की हुई गाजर 1/4 कप
कटी हुई धनिया पत्ती 2 बड़े चम्मच
तेल

ऐसे बनाएं सूजी यानी रवा इडली

इडली के लिए गाढ़ा घोल बनाने के लिए सूजी को दही, नमक और पानी के साथ मिलाएं। इडली को फूलाने के लिए ईनो या बेकिंग सोडा मिलाएं। इसे बाद घोल को थोड़ी मिक्स करें। घोल को घी या तेल से चिकने किए गए इडली के सांचों में डालें और नरम होने तक भाप में पकाएं। इसे आप चटनी और सांबर के साथ परोसे सकते है।

पढ़ें :- Gourd Cutlet: लौकी को देखकर ही बच्चे बनाने लगते हैं मुंह, तो आज ब्रेकफास्ट में ट्र्राई करें लौकी कटलेट, बार बार मांग कर खाएंगे
Advertisement