Bread pizza recipe at home: पिज्जा का नाम सुनते ही बच्चे हो या फिर बड़े उनके मुंह में पानी आ ही जाता है। आज संडे के दिन हम स्पेशल रेसिपी लेकर आये है जिसका नाम सुनकर ही बच्चे खुश हो जाएंगे। वो रेसिपी है ब्रेड पिज्जा की। आज हम आपको तवे पर ब्रेड पिज्जा बनाने का तरीका बताने जा रहे है, तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।
पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल
ब्रेड पिज्जा (तवे पर आसान स्टाइल) बनाने के लिए सामग्री:
ब्रेड स्लाइस
टमाटर सॉस
कटी हुई सब्ज़ियाँ (शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, कॉर्न)
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
नमक, काली मिर्च
ऑरिगैनो, चिली फ्लेक्स (अगर हो)
ब्रेड पिज्जा (तवे पर आसान स्टाइल) बनाने का तरीका
ब्रेड पर टमाटर सॉस फैलाएं।
पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज
सब्ज़ियाँ डालें, फिर ऊपर चीज़ छिड़कें।
ऑरिगैनो और चिली फ्लेक्स छिड़कें।
तवे पर हल्का मक्खन लगाकर ब्रेड रखें, धीमी आंच पर ढककर चीज़ पिघलने तक सेंकें।
गरमागरम परोसें!