Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. TSPSC recruitment 2022: TSPSC ने 581 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

TSPSC recruitment 2022: TSPSC ने 581 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

By आराधना शर्मा 
Updated Date

TSPSC recruitment 2022: नए साल की शुरुआत के बीच नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका सामने आया है। तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने हॉस्टल वेलफेयर ऑफिसर Gr-I के पदों के लिए 581 भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 6 जनवरी 2023 से शुरू होगी।

पढ़ें :- UP School Closed : कड़ाके की ठंड के चलते इस जिले 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, DM ने दिया आदेश

पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2023 है। इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन होंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन के www.tspsc.gov.in इस वेबसाइट का उपयोग करें।

पदों पर आवेदन के बाद उम्मीदवारों की परीक्षा ली जाएगी। पदों पर परीक्षा चयन के लिए होगी। परीक्षा होने की संभावना अगस्त के महिने में है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले पदों से संबंधित जानकारी ले लें।

इन पदों पर निकली है भर्ती

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) की ओर से चलाई जाने वाला यह भर्ती अभियान आदिवासी कल्याण विभाग में छात्रावास कल्याण अधिकारी Gr-I के 581 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

जिस के अंदर आदिम जाति कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति विकास विभाग, बीसी कल्याण विभाग में छात्रावास कल्याण अधिकारी जीआर-द्वितीय; तेलंगाना राज्य में महिला विकास और बाल कल्याण विभाग में वार्डन ग्रेड- I, वार्डन ग्रेड- II, मैट्रन ग्रेड- I, मैट्रन Gr- II पदों पर विकलांग और वरिष्ठ नागरिक कल्याण निदेशक और महिला अधीक्षक बाल गृह के पद शामिल हैं।

पढ़ें :- प्रेमानंद जी महाराज का नास्तिक भी करते हैं गुणगान, 17 साल पहले फेल चु​की किडनी का कर चुके हैं नामकरण, एक का कृष्ण और दूसरे का राधा नाम रखा

इतनी है आयु सीमा

पदों के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2022 को 18 साल से 44 के बीच हो गई हो। अधिक जानकारी के लिए जारी हुआ ऑफिशियल नोटिस देखें।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को पदों के लिए आवेदन करने से पहले टीएसपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.tspsc.gov.in) का उपयोग करके वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने पहले रजिस्टर किया है वे अपनी टीएसपीएससी आईडी और ओटीआर से जन्म तिथि के साथ अपने प्रोफाइल में लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं।

इतनी है आवेदन फीस

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस देनी होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही आवेदन फीस भरनी होगी। आवेदन फीस 200 रुपये हैं वहीं आवेदन के बाद परीक्षा फीस 80 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए जारी किया ऑफिशिय नोटिस देख सकते हैं।

ये होनी चाहिए योग्यता

कई पदों पर भर्ती निकली है पदों से संबंधित योग्यता की पूरी और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को जारी हुआ नोटिस देखने की सलाह दी जाती है। यहां देखें पूरी नोटिसः https://websitenew.tspsc.gov.in/preview/PRESSNOTE/2022-HWO-NOTFN20221224000413.pdf

 

पढ़ें :- DSSSB Vacancy: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

 

Advertisement