Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Tulsi leaves rules : इस दिन करना चाहिए तुलसी पर जल चढ़ाने से परहेज,पत्तें तोड़ने के जाने नियम

Tulsi leaves rules : इस दिन करना चाहिए तुलसी पर जल चढ़ाने से परहेज,पत्तें तोड़ने के जाने नियम

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tulsi leaves rules : सनातन धर्म में तुलसी को बहुत ही पवित्र माना जाता है। धार्मिक और आयुर्वेद दोनों की दृष्टि से को तुलसी गुणकारी माना जाता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार तुलसी को लेकर कई नियम बनाए गए है। तुलसी के बारे में अनेकों पौराणिक कथाएं प्रचलित है। तुलसी पूजन और सेवन के बारे में बने नियमों का पालन करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। आइये जानते है कि तुलसी तुलसी के पूजन और सेवन के नियम के बारे में।

पढ़ें :- Budh Vakri 2024 : बुध ग्रह ने बदली अपनी चाल , इन राशियों को करेंगे मालामाल

1.हिन्दू मान्यताओं के अनुसार, एकादशी और ग्रहण होने वाले रविवार के दिन तुलसी पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
2.रविवार के दिन आप तुलसी पर जल चढ़ाएंगे तो आपके लिए यह बेहद अशुभ साबित होगा
3.तुलसी भिगोकर रखे पानी का छिड़काव बीमार सदस्य पर सुबह शाम पूजा के वक्त करें, इससे स्वास्थ्य को हानि पहुंचा रहीं शक्तियों का नाश होगा।
4.तुलसी पूजन से रोग नष्ट हो जाते हैं और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है।
5.तुलसी पूजन, तुलसी रोपण व तुलसी धारण से पाप नष्ट होते हैं।
6.तुलसी पूजन स्वर्ग और मोक्ष के द्वार खोलता है।
7.श्राद्ध और यज्ञ आदि कार्यों में तुलसी का एक पत्ता भी महान पुण्य देनेवाला होता है।

Advertisement