Twitter Blue Tick: ट्विटर की कमान संभालने के बाद एलन मस्क लगातार कई बड़े उल्टफेर कर रहे हैं। ब्लू टिक को लेकर भी उन्होंने नियम बनाया है। अब ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। लिहाजा, बीती रात से बिना सब्सिक्रिब्सन वाले सभी अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है।
पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें
इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है। हालांकि, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत कई दिग्गज नेताओं के ब्लू टिक अभी भी बरकरार हैं। अखिलेश यादव के ट्विटर पर 18.3 मिलियन फोलोअर्स हैं।
बता दें कि, 20 अप्रैल के बाद से उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया गया है, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। इसी के चलते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी ब्लू टिक हटा दिया गया है। सीएम योगी के ट्विटर का ब्लू टिक शुक्रवार सुबह हटाया दिया गया है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बसपा सुप्रीमो मायावती, सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, सपा महासचिव शिवपाल यादव समेत अन्य नेता शामिल हैं।