Twitter Blue Tick: क्रिकेट जगह के कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट से आज ब्लू टिक हट गया है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। यही नहीं इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी हैं। ट्विटर ने आज से अपने प्लेटफॉर्म पर ये बड़ा बदलाव किया है।
पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार
अब ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए पेड सब्सिक्रिप्शन लेना होगा। बता दें कि, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ट्विटर पर 108.3 मिलियन, विराट कोहली के 55.1 मिलियन, सचिन के 38.6 मिलियन, रोहित शर्मा के 21.7 मिलियन और महेंद्र सिंह धोनी के 8.5 मिलियन फॉलोअर हैं। ट्विटर ब्लू टिक खोने वालों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी हैं। बाबर को इस प्लेटफॉर्म पर 4.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
क्या है ट्विटर ब्लू?
ट्विटर की कमान संभालने के बाद एलन मस्क ने कई बदलाव किए हैं, जिसमें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। ट्विटर ब्लू के तहत ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय राशि देनी होती है। भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है। ट्विटर ब्लू की भारत में मोबाइल के लिए हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये की कीमत तय की गई है।
पढ़ें :- अनुष्का के फैंस को लगा विराट कोहली से हो रहा है तलाक, फैंस ने कहा इस तरह पोस्ट न करें जिससे गलतफहमी हो