नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में फिर बम धमाके से दहलाने वाला ईमेल आया है। इस बार दो बड़े सरकारी अस्पताल को उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद से पुलिस हरकत में आ गई है। सर्च अभियान (Search Operation) तेज कर दी गई है। एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बुराड़ी के एक सरकारी अस्पताल और संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल मंगोलपुरी (Sanjay Gandhi Memorial Hospital Mangolpuri) को धमकी मिली है।
पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि बुराड़ी और सजंय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital ) में धमकी वाला ईमेल आया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने फायर विभाग (Fire Department) को भी इस मामले में सूचना जारी की गई है। खबर मिलते ही मौके पर अस्पतालों में पुलिस के अलावा दमकल विभाग (Fire Department) , बम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच चुकी है। सभी जगहों की तलाशी जारी है।