Nepal Landslide Accident: पड़ोसी देश नेपाल नेपाल के पोखरा में शुक्रवार को लैंडस्लाइड (Landslide) के बाद एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर नारायणघाट-मुगलिंग सड़क खंड के सिमलताल में दो यात्री बसें त्रिशूली नदी (Trishuli River) में बह गई हैं। इस हादसे में सात भारतीयों की मौत की खबर है, जबकि, बस में सवार सभी (करीब 60) यात्री लापता बताए जा रहे हैं। इस भयानक हादसे को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
पढ़ें :- चक्रवाती तूफान दुर्गा पूजा में डालेगा खलल! यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में मानसून फिर हुआ एक्टिव
हादसे को लेकर चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि काठमांडू (Kathmandu) जाने वाली एंजेल बस और राजधानी से गौर जा रही गणपति डीलक्स में सुबह करीब साढ़े तीन बजे त्रिशूली नदी (Trishuli River) में बह गईं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों बसों में बस चालकों सहित कुल 63 लोग सवार थे। हादसा सुबह 3.30 बजे के करीब का बताया जा रह है। गणपति डीलक्स बस में सवार 3 यात्री कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
इंद्रदेव यादव ने आगे बताया कि हम घटना स्थल पर हैं और तलाशी अभियान चल रहा है। लगातार बारिश (Rain) के कारण लापता बसों की तलाश में हमारे प्रयासों में बाधा आ रही है। पुलिस ने बताया कि काठमांडू (Kathmandu) जा रही बस में 24 लोग सवार थे और दूसरी में 41 लोग सवार थे। गणपति डीलक्स में सवार तीन यात्री बास से कूदकर भागने में सफल रहे।
बताया जा रहा है कि नेपाल में ज्यादा बारिश होने के कारण अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड (Landslide) हो रही है, जिससे कई सड़कें बंद कर द दी गई हैं। इससे पहले सड़क विभाग ने नारायणघाट काठमांडू सड़क खंड को पंद्रह दिनों के लिए बंद कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी यातायात सेवा बहाल है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने सभी सरकारी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और बचाव का निर्देश दिया।