नौतनवा महराजगंज (पर्दाफाश) भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर भारतीय सीमा में घूम रहे दो चीनी नागरिकों को एसएसबी ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार देर शाम सरहद पर एसएसबी जवान रूटीन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान चीन के दो नागरिक भारतीय सीमा की तरफ आते दिखे। घुसपैठ की आशंका में दोनों चीनी युवकों को रोका गया। उनसे यहां घूमने का कारण पूछा गया। सही जवाब न मिलने पर जवानों ने हिरासत में ले लिया। सरहद पर चीन के नागरिकों के पकड़े जाने की सूचना पर खुफिया एजेंसियां ने भी उनसे पूछताछ शुरू की।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
सूत्रों ने बताया कि दोनों के पास रिपब्लिक आफ चाइना का पासपोर्ट है। इस पर उनका नाम जहेंग यिंगजुन (50) और सांग हुई (52) लिखा है। दोनों का भारत में प्रवेश के लिए वीजा समाप्त हो गया है। इसके पहले दोनों युवक कई बार भारत की यात्रा कर चुके हैं। कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि आव्रजन सहित अन्य एजेंसियां पूछताछ में जुटी हैं।