Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Kia Seltos के दो नए वेरिएंट्स हुए लॉन्च, ADAS फीचर्स के साथ मिलेंगी ये खूबियां

Kia Seltos के दो नए वेरिएंट्स हुए लॉन्च, ADAS फीचर्स के साथ मिलेंगी ये खूबियां

By Abhimanyu 
Updated Date

Kia Seltos Two New Variants: त्योहारी सीजन को देखते हुए ‘किया इंडिया’ (Kia India) ने अपनी अपडेट Seltos की दो नए ADAS वेरिएंट जीटीएक्स+ (एस) और एक्स-लाइन (एस) पेश किए हैं, जिनकी कीमत 19.40 लाख से 19.60 लाख रुपये है। कंपनी ने नए वेरिएंट को छह-स्पीड ऑटोमेटिक और सात-स्पीड डीसीटी के साथ जोड़ा है। इसमें पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के साथ जोड़ा गया है।

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स

किया सेल्टोस (Kia Seltos) लाइनअप में एचटीएक्स+ और एक्स-लाइन वेरिएंट के बीच नए पेश किए गए ट्रिम्स स्लॉट हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें लेवल 2 ADAS सुइट के साथ, 17 से अधिक सेफ्टी फीचर्स, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और 18-इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसके अलावा मात्र 20,000 और देकर ऑल ब्लैक रूफ लाइनिंग के ऑप्शन को भी चुना जा सकता है।

कार के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन मिलता है, जोकि 113 एचपी की अधिकतम शक्ति और 144 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसका अलावा डीजल इंजन 1.5 लीटर के साथ भी आता है, जोकि 114 एचपी की शक्ति और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड एमटी और आईवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

बुकिंग के बाद से ग्राहकों को कम से कम 15 से 16 सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ता था। वहीं, बढ़ती डिमांड और वेटिंग पीरियड को घटाने के इरादे से कंपनी ने इन नए दो वेरिएंट्स को निकाला है जिसके कारण वेटिंग पीरियड घट कर 9 सप्ताह हो गया है।

पढ़ें :- Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 : जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 लॉन्च हुई , जानें विशेष एक्सेसरीज और कीमत
Advertisement