Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. नफे सिंह राठी की हत्या में शामिल दो शूटर गोवा से गिरफ्तार; पुलिस ने एक लाख रुपये का रखा था इनाम

नफे सिंह राठी की हत्या में शामिल दो शूटर गोवा से गिरफ्तार; पुलिस ने एक लाख रुपये का रखा था इनाम

By Abhimanyu 
Updated Date

Nafe Singh Rathee Murder Case Shooters Arrested : इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee) की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बहादुरगढ़ पुलिस और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के संयुक्त ऑपरेशन में गोवा से 2 शूटर्स गिरफ्तार किए गए हैं। जिन्हें गोवा से लाया जा रहा है।

पढ़ें :- Agra News: अब बिल्डर ओपी चेन्स के मालिक शोभिक गोयल ने मंदिर में पूजा अर्चना पर लगाई रोक, फर्जी दस्तावेजों से हथियाई है भगवान की जमीन

जानकारी के मुताबिक, गोवा से गिरफ्तार किए गए दोनों की पहचान सौरभ और आशीष के रूप में हुई है। आरोपियों पर पुलिस ने 1-1 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। हालांकि, नफे सिंह हत्याकांड में हरियाणा पुलिस को कुल 4 शूटरों की तलाश है जोकि कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के शूटर बताए जाते हैं। इस गिरोह का सरगना कपिल सांगवान फिलहाल ब्रिटेन के लंदन शहर में है। इससे पहले चारों शूटर्स के विदेश भागने की आशंका जताई गई थी और आरोपियों के खिलाफ लुक-आउट नोटिस भी जारी किया गया था। इसके अलावा हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ एलओसी भी जारी हुआ था।

गौरतलब है कि हरियाणा के बहादुरगढ़ में 25 फरवरी 2024 को इनेलो प्रदेश अध्यक्ष और बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक नफे सिंह राठी पर जानलेवा हमला हुआ था। नफे सिंह की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। पूर्व विधायक राठी उस दौरान एसयूवी कार में बैठकर कहीं जा रहे थे। हमलावर एक कार से आए थे। हमले के बाद नफे सिंह राठी की मौत हो गई थी।

Advertisement