Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gold Price : इस हफ्ते इतना सस्ता हुआ सोना, जानें 10 ग्राम गोल्ड का भाव

Gold Price : इस हफ्ते इतना सस्ता हुआ सोना, जानें 10 ग्राम गोल्ड का भाव

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gold Price : सोने की कीमतों (Gold Price) में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इस हफ्ते भी गोल्ड के भाव (Gold Rate) में गिरावट देखने को मिली है। सोने की कीमतें (Gold Price) अब 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े से नीचे आ चुकी हैं और इस हफ्ते तो भाव 58 हजार रुपये के दायरे में आ गया। मौजूदा सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का भाव 58,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमतें 59,492 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं थीं।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

ऐसा रहा गोल्ड का भाव

IBJA Rates के अनुसार, इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतें (Gold Price)  59,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। मंगलवार को कीमतें 59,380 रुपये पर बंद हुईं। बुधवार को कीमतों में और गिरावट आई और ये 58,859 रुपये पर बंद हुईं। गुरुवार को गोल्ड का भाव (Gold Price)  58,670 और शुक्रवार को कीमतें और गिरकर 58,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। पूरे सप्ताह गोल्ड की कीमतों (Gold Price)  में गिरावट देखने को मिली।

जानें कितना सस्ता हुआ सोना?

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें (Gold Price)  59,492 रुपये पर बंद हुई थीं। इस तरह गोल्ड की कीमतों (Gold Price)  में इस सप्ताह 1,112 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। इस हफ्ते सोमवार को सोना सबसे महंगा (Gold Price)  59,370 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका और शुक्रवार को कीमतें सबसे कम 58,380 रुपये प्रति 10 ग्राम रहीं।

पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना

24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने का दाम (Gold Price)  23 जून 2023 को अधिकतम 58,395 रुपये रहा। वहीं, 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 58,161 रुपये रहा।सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है। सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है।  इसके अलावा गहने पर मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है।

क्यों कीमतों में आई नरमी?

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, गर्मी परंपरागत रूप से सोने की कीमतों के लिए एक कमजोर मौसम है, क्योंकि पीली धातु की मांग को बढ़ावा देने के लिए निकट भविष्य में कोई महत्वपूर्ण कारण नजर नहीं आते हैं। इसलिए अभी सोने की कीमतों (Gold Price)  में थोड़ी नरमी देखने को मिल रही है। अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) में बढ़ोतरी और यूएस फेड रेट (US Fed Rate) इजाफे की अटकलों के चलते इस सप्ताह पीली धातु की कीमतों की चमक फीकी पड़ गई।

पढ़ें :- Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाके में हुई बारिश
Advertisement