India U19 vs South Africa U19, Semi-Final 1 : आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज पहला सेमी-फाइनल मैच, भारत और मेजबान साउथ अफ्रीका (India U19 vs South Africa U19) के बीच खेला जाएगा। यह मैच विलोमूर पार्क, बेनोनी में भारतीय समयनुसार मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा। मैच के लिए टॉस हो चुका है और भारत के कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह
सेमीफाइनल की प्लेइंग-11
भारत U19 : आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, प्रियांशु मोलिया, उदय सहारन (कप्तान), सचिन धस, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे।
साउथ अफ्रीका U19 : लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (डब्ल्यू), स्टीव स्टोक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेट्सवेन, दीवान मरैस, जुआन जेम्स (सी), ओलिवर व्हाइटहेड, रिले नॉर्टन, ट्रिस्टन लुस, नकोबानी मोकोएना, क्वेना मफाका।
कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
पढ़ें :- यूपी में मकर संक्रांति पर इस दिन रहेगा अवकाश, स्कूल भी 15 जनवरी तक रहेंगे बंद
मौजूदा U19 विश्व कप का भारत U19 बनाम दक्षिण अफ्रीका U19 सेमीफाइनल मैच 6 फरवरी, मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा और आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:00 बजे टॉस होगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से टेलीविजन पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप्लिकेशन और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।