Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. बिल्ट इन डिस्प्ले और टच कंट्रोल फीचर्स के साथ UBON J18 Future Pods भारत में लॉन्च, जानिए प्राइस और फीचर्स

बिल्ट इन डिस्प्ले और टच कंट्रोल फीचर्स के साथ UBON J18 Future Pods भारत में लॉन्च, जानिए प्राइस और फीचर्स

By Abhimanyu 
Updated Date

UBON J18 Future Pods Launched in India: ऑडियो एक्सेसरीज ब्रांड UBON ने भारत में अपने नए ईयरपॉड UBON J18 Future Pods को लॉन्च किया है। शानदार डिजाइन वाला यह ईयरपॉड देश में लॉन्च होने वाला पहला डिस्प्ले वाला ईयरपॉड है, जिसमें बिल्ट इन डिस्प्ले और टच कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइये फटाफट नए डिवाइस के फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं।

पढ़ें :- Airtel Network Down : यूजर्स परेशान, काम नहीं कर रहीं ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं

UBON के नए ईयरपॉड के फीचर्स की बात करें तो UBON J18 Future Pods में टच कंट्रोल, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (एएनसी), बढ़िया बैटरी बैकअप मिलती है। कंपनी इन ईयरपॉड्स से दमदार ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करने का दावा करती है। इसमें 1.45-इंच का LED टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गयी है, जिसमें इनकमिंग कॉल मैसेज, म्युजिक प्लेबैक, सोशल मीडिया अपडेट जैसी कई जानकारियां मिलती है। इसके अलावा यूजर्स नए ईयरपॉड की मदद से सेल्फी भी ले सकते हैं।

कंपनी का दावा है कि नए ईयरपॉड में 60 घंटे का बैकअप मिलता है। यह डायनेमिक ट्रांसड्यूसर के साथ आता है, जो दमदार साउंड क्वालिटी ऑफर करता है। UBON ने अपने नए डिवाइस को भारत में 2499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इसे ऑनलाइन कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है।

Advertisement