Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Uddhav government crisis: एकनाथ शिंदे ने दिखाई ताकत, होटल में नारे लगाते हुए 42 विधायकों की तस्वीर आई सामने

Uddhav government crisis: एकनाथ शिंदे ने दिखाई ताकत, होटल में नारे लगाते हुए 42 विधायकों की तस्वीर आई सामने

By शिव मौर्या 
Updated Date

Uddhav government crisis: महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के काले बादल मंडराने लगे हैं। जल्द ही वहां पर उद्धव सरकार गिर जाएगी। दरअसल, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने अपनी ताकत दिखाई है। 42 विधायकों के साथ शिंदे की तस्वीर सामने आई है। होटल में मौजूद सभी विधायक शिंदे के पक्ष में नारे लगा रहे थे।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

सोशल मीडिया पर ये तस्वीर खूब तेजी से वायरल हो रही है। वहीं, अब स्पष्ट हो गया है कि उद्धव सरकार के पास सरकार बचाने के लिए पर्याप्त विधायक नहीं हैं। ऐसे में वहां की सरकार का गिरना तय हो गया है। उधर, शिवसेना सांसद विनायक राउत ने दावा किया है कि, गुवाहाटी से लगभग 18 विधायकों ने मुंबई के शिवसेना नेताओं से संपर्क किया है और वे जल्द ही लौट आएंगे।

वहीं उद्धव ठाकरे के करीबी सूत्रों का कहना है कि 13 विधायक अब भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हैं और वे लगातार संपर्क में हैं। वहीं, इससे पहले विधायकों ने चिट्ठी लिखकर उद्धव सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर की थी। विधायकों ने सीएम उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Advertisement