नई दिल्ली: भारत से ब्रिटेन जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब ब्रिटेन जाने वाले यात्रियों को कोरोना नियमों में छूट दी जाएगी।अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए ब्रिटेन ने यूएई, भारत और अन्य को रेड लिस्ट से हटाकर एम्बर लिस्ट में ट्रांसफर कर दिया है, जिसका मतलब है कि COVID-19 के खिलाफ फुली वैक्सीनेडेट विदेशी पर्यटकों को अब 10 दिनों का होटल क्वारंटीन नहीं करना पड़ेगा। इस नए नियम की घोषणा करते हुए परिवहन विभाग ने कहा कि यह परिवर्तन, रविवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 4 बजे से लागू किया जाएगा।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
इसका सीधा फायदा उन हजारों छात्रों व हजारों परिवारों को मिलेगा जो लंबे समय से ब्रिटेन जाने की इच्छा रखे हैं।
इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कहा कि वह ट्रैवल इंडस्ट्री (Travel Industry) को एक आसान यूजर-फ्रेंडली सिस्टम के जरिए आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं, ताकि कोरोनावायरस के नए वेरिएंट से बचते हुए विदेश यात्राओं की अनुमति मिले। पीएम जॉनसन ने संवाददाताओं से कहा, हमें लोगों, ट्रैवल इंडस्ट्री को एक बार फिर आगे बढ़ाना होगा। हम एक ऐसा दृष्टिकोण चाहते हैं जो उतना ही सरल हो जितना हम इसे बना सकते हैं।