जयपुर। रविवार सुबह—सुबह देश में उस समय हलचल मच जब यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी का स्पेशल विमान अचानक जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड हो गया। प्लेन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलोना जेलेन्सकी और यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री तारास कच्का सवार थे। प्लेन यूक्रेन से जापान के टोक्यो जा रहा था, लेकिन फ्यूल की कमी के चलते उसे जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार सुबह करीब छह बजे पायलट ने फ्यूल कम होने की सूचना देकर जयपुर एटीसी से लेंडिंग की इजाजत मांगी। अनुमति मिलने के बाद प्लेन उतरा और उसमें ईंधन भरा गया। करीब पौने दो घन्टे बाद सवा आठ बजे प्लेन ने फिर उड़ान भर ली। रविवार सुबह जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विशेष विमान की इमरजेंसी लैंडिंग ने सबका ध्यान खींचा। यह प्लेन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की और उप-प्रधानमंत्री तारास कच्का को लेकर जा रहा था। विमान यूक्रेन से जापान के टोक्यो की उड़ान पर था, लेकिन हवा में ही फ्यूल की कमी हो गई। जिससे उसे तुरंत नजदीकी एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा।
पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत
कौन हैं ओलेना जेलेंस्का?
ओलेना जेलेंस्का यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी हैं। वोलोदिमीर जेलेंस्की यूक्रेन के छठे राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने 2019 में भारी बहुमत से चुनाव जीता था। राजनीति में आने से पहले वे एक मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन थे। वोलोदिमीर जेलेंस्की उस समय अंतरराष्ट्रीय चर्चा में आए जब 2022 में रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था। उन्होंने युद्ध के दौरान देश छोड़ने से इनकार किया और डटे रहे, जिससे उन्हें दुनियाभर में समर्थन और पहचान मिली। हालांकि यह इमरजेंसी लैंडिंग थी, लेकिन कोई दुर्घटना नहीं हुई। एयरपोर्ट स्टाफ ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में रखा और VIP यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की।