Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाजी से कहर ढहाया है। अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ 14वें ओवर में उमरान मलिक ने 156kmph की रफ्तार से फेंकी गई थी।
पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) January 11, 2023
उमरान की इस गेंद का सामना बैटर असलंका ने किया था। इस गेंद पर 2 रन बने थे। भले ही बल्लेबाज ने गेंद पर 2 रन लेने में सफलता पाई लेकिन यह गेंद भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गई है। इससे पहले उमरान मलिक ने 155kmph की रफ्तार से गेंद फेंकने का कमाल किया था। लेकिन पहले वनडे में उन्होंने 156 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंककर दिखा दिया है कि आने वाले समय में वो इससे भी तेज गेंद फेंकने की कोशिश करेंगे।
पढ़ें :- Mohammed Shami के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर आया बड़ा अपडेट; रोहित के बैकअप के तौर पर इस खिलाड़ी को मौका
156 KMPH
UMRAN MALIK 🫡
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) January 10, 2023
भारत की ओर से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज
उमरान मलिक 156 kmph
उमरान मलिक 155 kmph
जवागल श्रीनाथ 154.5 kmph
इरफान पठान 153.7 kmph
मोहम्मद शमी 153.3 kmph
जसप्रीत बुमराह 153 kmph
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट