IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 14 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जिसमें शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए खेलने वाले ब्यू वेबस्टर को मिशेल मार्श के कवर के रूप में शामिल किया गया है।
पढ़ें :- एडिलेड में आखिरी बार 36 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी टीम इंडिया; जानें- यहां पर कैसा रहा टेस्ट रिकॉर्ड
ब्यू वेबस्टर को इंडिया ‘ए’ के खिलाफ दो मैचों की सीरीज सहित रेड बॉल क्रिकेट में उनके हाल के अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम में शामिल किया गया है। इंडिया ‘ए’ के खिलाफ अनौपचारिक ‘टेस्ट’ सीरीज में, वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया ए के लिए 72.50 की औसत से 145 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इसके अलावा, उन्होंने 20 से कम की औसत से सात विकेट भी चटकाए।
वेबस्टर के शामिल होने से ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी क्षमता और मजबूत होगी और मार्श की जगह एक मजबूत बैक-अप मिलेगा। मार्श ने पर्थ टेस्ट में हिस्सा लिया और 17 ओवर फेंके, जो 2019 ओवल टेस्ट के बाद से किसी टेस्ट में उनकी सबसे ज़्यादा गेंदबाजी है। हालांकि, मार्श की फिटनेस को लेकर भी बड़ा सवाल है। ऐसे में वेबस्टर टीम के लिए मार्श की जगह ले सकते हैं।
30 वर्षीय वेबस्टर ने अपने करियर में 5000 से अधिक प्रथम श्रेणी रन और लगभग 150 प्रथम श्रेणी विकेट लिए हैं। बता दें कि भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में रिकॉर्ड 295 रनों से धूल चटायी थी। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा।
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
पढ़ें :- IND vs AUS 2nd Test: हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए घोषित प्लेइंग-इलेवन! कोच ने इन पर जताया भरोसा
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।