लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में पत्रकारों पर हो रहे हमले पर सवाल उठाते हुए भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। दरअसल, बीते दिन हमीपुर में पत्रकारों को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया था। इससे पहले फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या कर दी गयी थी।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, एक पत्रकार की हत्या, पत्रकारों पर दबाव बनाना, पत्रकारों को महीना बांधना, पत्रकारों पर एफ़आइआर कराना, पत्रकारों को निर्वस्त्र करके मारना, पत्रकारों को अवांछित पेयपान कराना…भाजपा राज में मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है। मीडिया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
हमीपुर में पत्रकार को निर्वस्त्र कर पीटा
बीते दिनों हमीरपुर में भाजपा के चेयरमैन और उनके साथियों ने पत्रकारों की निर्मम तरीके से पिटाई की थी। यही नहीं उनको निर्वस्त्र कर दिया था। सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो भी वायरल हुई थी। पत्रकार इस मामले का लगातार विरोध कर रहे हैं।
फतेहपुर में हुई थी पत्रकार की हत्या
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में न्यूज एजेंसी के पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या बीते दिनों कर दी गयी थी। इस घटना के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशाना लग गया। वहीं, इस घटना में पत्रकार के साथी गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।