लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद में सोमवार को बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े 25 लाख रुपये की लूट की। दिनदाहड़े हुई इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया। इस घटना को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार (Yogi Sarkar) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, सरकार पेट्रोल से लोगों को लूट रही है और बेखौफ अपराधी पेट्रोल पंपवालों को।
पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी
दरअसल, सोमवार को गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मी 25 लाख रुपये जमा करने बैंक जा रहे थे। तभी बदमाशों ने उनसे रुपये लूट लिए। इस वारदात के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर हमला बोला है।
ग़ाज़ियाबाद में सरेआम पेट्रोल पम्प के 25 लाख रूपये की लूट व बिजनौर में राशन डीलर की हत्या उप्र की नयी भाजपा सरकार का अभिनंदन कर रही है।
भाजपा के राज में सरकार पेट्रोल से लोगों को लूट रही है और उप्र के बेख़ौफ़ अपराधी पेट्रोल पम्पवालों को। जनता पूछ रही है, ये कैसा परस्पर संबंध है। pic.twitter.com/EqVIlQ9EyC
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 28, 2022
पढ़ें :- Tragic accident: बरेली में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘ग़ाज़ियाबाद में सरेआम पेट्रोल पम्प के 25 लाख रूपये की लूट व बिजनौर में राशन डीलर की हत्या उप्र की नयी भाजपा सरकार का अभिनंदन कर रही है। भाजपा के राज में सरकार पेट्रोल से लोगों को लूट रही है और उप्र के बेख़ौफ़ अपराधी पेट्रोल पम्पवालों को। जनता पूछ रही है, ये कैसा परस्पर संबंध है।’
बता दें कि, मसूरी थानाक्षेत्र के डासना में इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है। सोमवार दोपहर पेट्रोप पंप के कर्मंचारी पप्पू कुमार कामत सन्नी शुक्ला 25 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। पेट्रोल पंप का मैनेजर रितेश कुमार और एक अन्य कर्मचारी ऋषभ शर्मा दूसरी बाइक पर उनके पीछे-पीछे आ रहे थे।
गोविंदपुरम बी-ब्लॉक के पास पहुंचते ही थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए तीन राउंड फायरिंग की। इसके बाद बदमाश कैश लूट कर फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।